शनिवार, 17 नवंबर 2018

कलगांव में दो बेटीयों को घोडी पर बैठाकर निकाली गांव में बनौरी

खबर-हर्ष स्वामी
सिंघाना। राजस्थान में बेटी बचाओ-बेटी पढाओं के अभियान में अग्रणी रहने वाला झुंझुनू जिला अब गांवो में भी इस अभियान को लेकर समाज को संदेश दे रहे है। बुहाना उपखण्ड के कलगांव में शुक्रवार को अपनी दो लाडली बेटी को घोडी पर बैठाकर बनौरी निकाली। डाॅ प्रदीप यादव व  मनीष ठौलियां ने बताया कि कलगांव की दो बेटीयां प्रीती व पुजा पुत्री राकेश कुमार की शादी 19 नवम्बर को होनी है। शादी से दो दिन पुर्व गांव के लोगो ने समाज व जिलेवासियों को बेटी बचाने-बेटी पढाने के संदेश को देने के लिए दोनो बेटियों को घोडी पर बेठाकर गांव में बिनौरी निकाली। दोनो बेटियों के पिता राकेश कुमार ने खेतीपालन कर अपनी दोनो बेटीयों को स्नातक कर बढाकर अच्छी शिक्षा दिलवाई है। पिता राकेश कुमार का कहना है कि मैने कभी बेटो और बेटीयों में फर्क नही समझा। बेटियों को भी समाज में बेटो के बराबर हक दिया है। इस मौके पर डाॅ जगदीप मान, पंकज लमोरिया, अभिशेख समेत अनेक लोग उपस्थित थे

Share This