Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विधायक शर्मा के जन्मदिन पर गौशाला में खिलाया चारा, मरीजों को फल वितरित

खबर - स्वप्निल सक्सेना 
नवलगढ़:- पूर्व चिकित्सा मंत्री व विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के 45वें जन्मदिन पर समर्थकों व कार्यकर्त्ताओं ने फल व चारा वितरण किया। नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी के नेतृत्व में समर्थकों ने गोगामंडी स्थित गौशाला में गायों को गुड़ व चारा खिलाया और सैटेलाइट अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए। साथ ही विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर समाजसेवी कैलाश चोटिया, सूबेदार राजेंद्र भास्कर, पार्षद नईम अहमद, छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील गुर्जर, अब्दुल शकूर खत्री, ओम डूंडलोद, मो. जमील जिंदरान, अय्यूब काजी, रफीक लंगा, दिनेश ओलखा, सचिन सैनी, योगेश मीणा, इमरान बहलीम, सुनील पूनियां, नरेश शर्मा, माहिर आजाद, राकेश भाटलिया, हरिसिंह, रामप्रताप पाराशर सहित काफी समर्थक मौजूद थे। पालिकाध्यक्ष सैनी ने बताया कि विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के जन्मदिन पर हर वर्ष लगने वाले रक्तदान शिविर इस बार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दिसंबर के अंतिम या जनवरी के पहले सप्ताह में प्रदेश भर में लगाए जाएंगे।