रविवार, 4 नवंबर 2018

अमृतवाणी संघ नवलगढ़ की ओर से अनूठे अंदाज से गरीब बच्चों के साथ दीपावली महोत्सव मनाया

नवलगढ़। अमृतवाणी संघ नवलगढ़ की ओर से रविवार को राणीशक्ति मंदिर में अनूठे अंदाज से गरीब बच्चों के साथ दीपावली महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर अमृतवाणी परिवार की ओर से बच्चों को मिठाई, टी शर्ट, चावल, चीनी व मिट्टी के दीपक वितरित किये गये तथा सदस्यों ने संकल्प लिया कि हर सदस्य इस दीपावली पर कम से कम एक गरीब बच्चें को मिठाई व कपड़े दिलवाएंगे। इसके अलावा इस बार दीपावली पर घरों में कुम्हार के बनाये हुए मिट्टी के दीपक ही जलाने का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से हुई। इसके पश्चात् सामुहिक संगीतमय हनुमान चालीसा, अमृतवाणी पाठ, राम धुन व रामस्तुति की गई। संजु सांवरिया ने ‘तेरे द्वार खड़ा भगवान, भगत भर दे रे झोली...’ भजन सुनाकर भगवान को रिझााया। अंत में पुजारी श्यामबिहारी शर्मा की अगुवाई में अमृतवाणी परिवार के सदस्यों ने सामुहिक रूप से बच्चों को मिठाई, टी शर्ट, चावल, चीनी व मिट्टी के दीपक वितरित किये। संचालन अजय किशोर चिरानिया व सुभाषसिंह कछावा ने किया। इस अवसर पर पुजारी श्यामबिहारी शर्मा, समाजसेवी गिरधारीलाल इंदौरिया, समाजसेवी कैलाश चोटिया, ठाकुर आनंदसिंह शेखावत, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी लक्ष्मण स्वामी, दिलीप चैखानी, पत्रकार महावीर प्रसाद टेलर, सेवानिवृत सहायक अभियंता विष्णुदत्त रस्तौगी, डा. दीपेश कारीवाला, अजय किशोर चिरानिया, ज्ञान विहार काॅलेज के प्रबंध निदेशक अरविंद जाखड़, श्री रामलीला समिति के उपाध्यक्ष द्वारकाप्रसाद सोनी, कोषाध्यक्ष प्रमोद जीवराजका, ओमप्रकाश शर्मा, सुरेन्द्र त्रिवेदी, अशोक सोनी, सुभाषसिंह कछावा, प्रमोद सिंगड़ोदिया, श्यामसुंदर सेकसरिया, शिवकुमार सिंगड़ोदिया, हर्षित सेकसरिया, उज्जवलकिशोर चिरानिया, महेन्द्र सिंगड़ोदिया, रतनलाल नारनोलिया, उमेश जोशी, अभिषेक धमोरिया, जगदीश जांगिड़, डा. गिरधारीलाल कुमावत, दुर्गाप्रसाद डीडवानिया, डा. कीर्तिकर कृष्ण घोड़ेला दिल्ली, दुर्गाप्रसाद डीडवानिया, हार्दिक डीडवानिया, अशोक शर्मा, शकुंतला सोनी, अमृता चिरानिया, भगवती सैनी, नीतू सेकसरिया, अर्चना सेकसरिया, संजय सिंगड़ोदिया, श्यामसुंदर मोदी, कृष्णकांत डीडवानिया, बालूराम चेजारा, गौरव अग्रवाल, विमल बेरीवाल, हरीराम सैनी, गिरधारीलाल सैनी, योगेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, प्रो. सुरेश कुमावत, विजय मुरारका, अनिल जांगिड़, गर्वेश जांगिड़, अरविंद आशीवाल, सीताराम घोड़ेला, नर्मदा घोड़ेला, कैलाश बिरोलिया, वैद्य रामकृष्ण शौनक, उषा बिरोलिया, विक्रमसिंह मझाउ, मुरारी बगड़िया, सुनील जोशी, सूर्यकांत चोटिया, विश्वास कुमावत, सीतादेवी सिंगड़ोदिया, मुरलीसिंह, रंजीत अग्रवाल खिरोड़, शिवभगवान गोयनका, काव्य गोयनका, सुभाष टेलर, राकेश सैन, मुकेश शर्मा आदि 

Share This