शनिवार, 10 नवंबर 2018

मतदान जागरूकता के लिए लगाई मैराथन

खबर -  पवन शर्मा 
सूरजगढ़ । अगले माह होने वाले लोकतंत्र के पर्व समझे जाने वाले विधानसभा चुनावों में कम रहने वाले मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग ने पूरी तैयारी और प्रयास शुरू कर दिए है इसको लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर कस्बे के आरकेजेके बरासिया पीजी महाविधालय में रिटर्निंग अधिकारी बुहाना एसडीएम राधिका देवी के नेतृत्व  में मतदान जागरूकता का संदेश देने के लिए मैराथन का आयोजन किया गया। बरासिया कॉलेज से शुरू हुई मैराथन दौड़ घरडू चौराहे से होते हुए वापस कॉलेज प्रांगण आई जहाँ इसका समापन हुआ। इस दौरान दौड़ में प्रथम तीन स्थान पर रही बालिका वर्ग से ख़ुशी जांगिड़ ,भूमि शर्मा  हंसिका शर्मा ,महिला वर्ग और पुरुष वर्ग के तीन प्रतिभागियों को आरओ राधिका देवी ,थानाधिकारी कमलेश चौधरी और तहसीलदार सुमन चौधरी ने सम्मानित किया। वही दौड़ का शुभारंभ करने वाले दिव्यांग दीपेंद्र शर्मा और कृष्ण सैनी को भी कार्यकम के दौरान सम्मानित किया गया। कार्यकम का संचालन शिक्षक  संतोष अरड़ावतिया ने किया। इस दौरान आरओ राधिका देवी ने मौजूद लोगो को मतदान की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर कार्यवाहक ईओ सरोज भाटिया,पार्षद राकेश नांदवाला,बीडीओ रामनिवास ,हरदयाल सिंह ,रामगोपाल दाधीच ,शिवनंदन शर्मा ,हनुमान दाधीच ,शिवनंदन शर्मा ,महेश कुमार ,शशिकांत शर्मा ,नीरज यादव,संजय सैनी ,गिरदावर रामस्वरूप ,रविंद्र कुमार ,बिशन सिंह ,बलबीर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। 

Share This