मंगलवार, 6 नवंबर 2018

पोदार शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने लिया हरित दीपावली मनाने का संकल्प लिया

नवलगढ: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार के द्वारा शुरू की गई मुहिम ‘‘वृक्ष लगाओं - भविष्य बचाओं ‘‘ के तहत पोदार काॅलेज,पोदार बीएड, काॅलेज, पोदार जीपीएस, पोदार टायनी टोडलर प्ले स्कूल, पोदार हिन्दी माध्यम, पोदार प्राथमिक विद्यालय एवं पोदार आईटीआई के विद्यार्थियों द्वारा आज वृक्षारोपण कर हरित दीपावली मनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर पोदार ट्रस्ट के सीईओं एवं  राजेश  वर्मा, पोदार काॅलेज उप प्राचार्य, पोदार जीपीएस प्राचार्या, पोदार टायनी टोडलर प्राचार्या, पोदार हिन्दी माध्यम प्राचार्य, पोदार आईटीआई प्राचार्य ने विद्यार्थियों को आज पडोस के वातावरण को साफ सुथरा रखने, पौधे बाँटने, मिटटी से बने दीये व प्रदूषण मुक्त पटाखे  चलाने का संकल्प दिलवाया। इस मौके पर स्काउट के विद्यार्थी  एवं स्टाफ सदस्य मौजूद थे। दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के केन्द्रीय कार्यालय में सर्वप्रथम भगवान गणेश  जी व माँ लक्ष्मी पूजन पंडित विधाधर शर्मा, पंडित मंनीश  व महेश  ने मुख्य कार्याकारी  राजेश  सैनी व लेखाकार रमेश  द्वारा करवाया तथा माॅ लक्ष्मी जी से पोदार ट्रस्ट द्वारा  संचालित सभी संस्थाओं की शुभ वृद्धि की कामना की। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने सभी अभिभावकों, विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं सभी को हरित दीपावली मनाने के लिए प्रेरित किया। 


Share This