मंगलवार, 18 दिसंबर 2018

पिता के गम में डूबे दुकानदार की दुकान से चारों ने कीमती कपड़े चोरी कर और अधिक गम में डुबो दिया

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -उपखंड के  एक दुकानदार के पिता की मृत्यु को 8 दिन ही हुए पूरा परिवार गम के माहौल में डूबा हुआ था चोरों ने मौके का फायदा उठाकर दुकान में बड़ी चोरी को अंजाम दिया और पूरे परिवार को एक और बड़े गम में डुबो दिया मामला नंगलीसलेदी सिंह के मुख्य बाजार में स्थित कपड़े की दुकान कहां है जहां पर अज्ञात चारों ने लाखों रूपए के कपड़़े पर हाथ साफ कर दिया। चारावास निवासी अनील अग्रवाल दुकान मालिक के पिता की मौत 10 दिसंबर को हो जाने से दुकान बंद  थी। दुकानदार अनील अग्रवाल ने बताया कि दस दिसंबर को उसके पिता  महाविर प्रसाद का बिमारी के कारण स्वर्गवास हो गया था। पूरा परिवार शोक में  होने के कारण  दुकान बंद थी। अनिल कुमार ने शनिवार 15 दिसंबर को दुकान खोली थी, शाम करीब छह बजे दुकान बंद करके चला गया था। सोमवार शाम को पड़ोसी दुकानदार का फोन आया कि दुकान के ताला नही लगा हुआ है। सुचना पर दुकान आकर देखा तो दुकान में रखा हुआ सामान बिखरा हुआ था। दुकान में से चार लाख 85 हजार रूपए का सामान गायब मिला। इस संबंध में पुलिस थाने में सुचना दी। सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। इस संबंध में चारावास निवासी दुकानदार मालिक अनील अग्रवाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया। ए एस आई सुरेंद्रसिंह शर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगे।

Share This