मंगलवार, 8 जनवरी 2019

उदयपुरवाटी की झुंझुनूं रोड़ पर 300मीटर डिवाइडर बढ़ाने की रखी मांग

खबर - विकास कनवा 
जिला कलेक्टर से मिला प्रतिनिधि मंडल
कलेक्टर ने अधिकारियों से बात कर डिवाइडर बनाने का दिलाया भरोसा
उदयपुरवाटी। कस्बे में झुंझुनू रोड पर जमात के निकट स्थित मोड़ पर डिवाइडर बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को झुंझुनू जिला कलेक्टर रवि जैन से एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को बताया कि कस्बे में जमात के आगे  एक मोड़ है जो अब मौत का मोड बन चुका है। जिसे लेकर कस्बे के युवा गत 1 वर्ष से एसडीएम से लेकर जिला कलेक्टर तक समय-समय पर ज्ञापन देकर डिवाइडर बनाने की मांग उठा रहे हैं इससे पहले तत्कालीन जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव से भी पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के नेतृत्व में मुलाकात कर अवगत कराया था। उक्त प्रतिनिधि मंडल को कलेक्टर ने जल्द ही नगरपालिका व पीडब्ल्यूडी विभाग से बात कर कार्यवाही का विश्वास दिलाया था। लेकिन अभी तक ना तो नगरपालिका को अनापत्ति प्रमाण पत्र मिला और नही ही वो डिवाइडर बनाया गया है। नगरपालिका व पीडब्ल्यूडी दोनो में आपस में कार्य को करने की जिद्द के चलते यह काम नही हो पा रहा है। गत दिनों एसडीएम शिवपाल मंडिवाल को फिर से ज्ञापन देकर डिवाइडर बनाने की मांग की थी। लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया। मंगलवार को एक बार फिर से डिवाइडर बनाने की मांग की है। कलेक्टर जैन ने अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में पिंटू स्वामी, महात्मा फुले ब्रिगेड के जिला महासचिव अंकित सैनी, जितेंद्र स्वामी, मनोज कुमावत आदि मौजूद थे।

Share This