शनिवार, 19 जनवरी 2019

दुपहिया वाहन चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

खबर - पवन शर्मा 
शातिर वाहन चोरी गिरोह के पांच दुपहिया वाहन भी बरामद 
सूरजगढ़ -सर्द मौसम  का फायदा उठा वाहन चोरियों को अंजाम दे रहे शातिर वाहन चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस अधीक्षकके निर्देश पर गठित टीम का नेतृत्व कर रहे सूरजगढ़ थानाधिकारी कमलेश चौधरी की टीम ने दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर वाहनचोरो के साथ एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मामले के खुलासा करते हुए चिड़ावा डीवाईएसपी प्रताप मल केडिया ने कहा की पुलिसअधीक्षक के निर्देश पर चोरियों की रोकथाम के लिए पुलिस मजबूती के साथ गश्ती कर रही है शुक्रवार-शनिवार रात्री के मध्य सूरजगढ़ थानाधिकारी कमलेशचौधरी अपनी टीम के साथी कांस्टेबल सहीराम,धर्मवीर ,विकास और नवीन सूरजगढ़ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे इसी दौरान  बोलेरो गाड़ी में चार युवक एक बाइक केसाथ संदिग्ध अवस्था में मिले। जिनकी गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया और आरोपियों से गहनता से पूछताछ कीतो आरोपीयो चोरी की वारदातों का कबूलनामा किया। प्रताप मल केडिया ने बताया की पकड़े गए सभी आरोपी पचेरी कलां गांव के रहने वाले गोविन्द सोनी, अजयराजपूत, जयसिंह राजपूत, अजीतसिंह राजपूत और विकास उर्फ चिन्टू कुमावत है पकड़े गए आरोपियों की उम्र 19 से 23 वर्ष के मध्य है। इनसे पुलिस ने पांचदुपहिया वाहन और बोलेरो गाड़ी एक गैस सिलेंडर बरामद किया है। केडिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से बरामद बाइक चिड़ावा व्रत के सुल्ताना वचिड़ावा के साथ हरियाणा के महेंद्रगढ़ से चोरी की हुई बताई गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वाहन चोरियों के खुलासे के प्रयास में जुट गई है।केडिया ने बताया पुलिस आरोपियों को कल कोर्ट में पेश करेगी।  

Share This