शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019

ऐतिहासिक, सर्वस्पर्शी बजट, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार: मदनलाल सैनी

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने केन्द्र सरकार के बजट को ऐतिहासिक बताते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्  मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया है। सैनी ने कहा कि आयकर में छूट की सीमा को 2.50 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करना सीधे तौर पर मध्यम वर्ग को जबरदस्त फायदा पहुँचाने वाला है।
सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान निधी योजना के माध्यम से किसान के खाते में सालाना 6 हजार रूपये देने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की किसान हितैषी नीति का हिस्सा है। सैनी ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार रक्षा बजट 3 लाख करोड़ से ज्यादा किया गया है, जिससे हमारे सैनिकों की जरूरतें पूरी होगी और देश की सामरिक ताकत बढ़ेगी। अब बैंक से मिले 40 हजार रूपये तक के ब्याज पर टी.डी.एस. नहीं कटेगा। साथ ही गौमाता के लिए सरकार ‘‘कामधेनू योजना’’ लागू करेगी। सैनी ने कहा कि ये बजट देश को तेज गति से विकास की पटरी पर आगे बढ़ायेगा, किसान, मजबदूर, व्यापारी, युवाओं सबका हितैषी बजट है और इसके लिए नरेन्द्र मोदी जी और पीयूष गोयल का आभार व्यक्त करते है। 

Share This