बुधवार, 6 फ़रवरी 2019

पालकी में बैठाकर डीजे पर राम नाम की धून के साथ निकाली बनवारी दास बाबा की अंतिम यात्रा...

खबर - विकास कनवा 
मोरिडा धाम के प्रसिद्ध महंत बनवारी दास जी के देव लोक गमन में उमड़े  श्रद्धालु.....
अतिंम दर्शन करने महिला पुरुषो का लगा तातां 9 किलोमीटर सतं की अन्तिम यात्रा निकाली :--
गुढा गोड़जी चँवरा :- पचं मुखी हनुमान मंदिर पलटु दास अखाड़ा मोरिडा धाम के महंत श्री श्री 1008 बाबा बनवारी दास जी का बुधवार तड़के भोर में 4बजे देवलोक गमन हो गया उनकी अंतिम यात्रा मे आज हजारों महिला पुरुषों का सैलाब उमड़ पड़ा। दोपहर 1.30 बजे पलटु दास अखाड़े से शुरु हुई देवगमन यात्रा चौफुलया पोंख सड़क से किशोरपुरा होते हुए करीब 9 किलोमीटर दुर मोरिडा धाम पहुँची जहाँ संतो के सानिध्य में  अखाड़ा परिसर मै बाबा के अंतिम दर्शन  किये, इस दौरान भक्ततो ने बाबा का जयकारो एंव पुष्प वर्षा के द्वारा बनवारी दास को अंतिम विदाई दी। बनवारी दास 85 वर्ष के थे। उनका मुल गाँव गुहाला जोड़ी वाला है करीब 12 साल पहले वो मोरिंडा धाम आये थे।  उनके 33 वर्ष के सन्यास काल में उनहोने  सीकर जिले के अजीतगढ़ स्थित केरली बालाजी बाजोर के पहाड़ी टीले पलसाना के लढाना हासंनाला इत्यादि धामो पर तपस्यारत रह चुके हैं। बनवारी दास मोनी के परम शिष्य थे।  बाबा से रहे जुड़ाव के कारण आज कई भगत उनके दर्शनो पर आंसू नहीं रोक पाये। उनके दर्शन करने आज कई    संत महात्मा भी पहुँचें। बाबा श्री 1008 मोनी दास जी (हनुमान दास जी) महाराज हांसला धाम गुहला के परम शिष्य थे बाबा के देव लोक गमन में बामलास धाम के संत लक्ष्मण दास  महाराज, कोटड़ी धाम के महंत शिव शंकर दास ,फेरन दास हांसलाना धाम ,रामजीदास गहाला ,हिरादास लोहारगल धाम प्रेम दास, रघुनाथ दास, पचलंगी पापड़ा। आदिवासी मीन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष  भगत श्री सुरेश मीना किशोरपुरा डाँ़ सांवरमल सैनी जगदीश प्रसाद शर्मा  मोरिडा धाम सेवा सीमिती के अध्यक्ष गजराज सिंह शेखावत  जितू मिटावा  लीला भोपा छाजू राम सैनी सुमेर बाकली शिमभू एस टी डी स्टेशन अधिक्षक, एस एम् मीणा , सुधीर मीणा, विनोद संजय गावली, मेघवाल   कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष राजपाल ग्रेट, सुभाष स्वामी,  राजेश खटाणा , मेहनदर भोपा उमराव नेवरी, मोहन लाल ठेकेदार श्रीराम सैनी, उमराव सैनी गुहाला राधेशयाम जेपी खटाना, धोलू कुमार  बीज वाला, कुमावत राधेशयाम सैनी, हांसला धाम के अध्यक्ष नारायण जी गुहला,मालीराम जी, शिवनाथ सैनी सहित बड़ी मै संत महंत एंव महिला पुरुष मौजूद रहे।

Share This