बुधवार, 27 मार्च 2019

पोदार काॅलेज में इग्नू की इंडक्शन मिटिंग का आयोजन

नवलगढ. इग्नू विशेष अध्ययन केन्द्र, सेठ जी. बी. पोदार काॅलेज नवलगढ. के तत्वाधान में रविवार को पोदार काॅलेज कैम्पस में इग्नू के जनवरी 2019 सत्र में नवप्रवेषित विधार्थियों के लिए इंडक्शन मिटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. कमलेश मीणा सहायक क्षेत्रीय निदेशक इग्नू जयपुर थे। समन्वयक डाॅ. विक्रम सिंह जाखड. ने अतिथियों व नवप्रवेशित  विधार्थियों का स्वागत करते हुए उनके कोर्स से सम्बंधित सालभर मे होने वाली इग्नू गतिविधियों जिनमे सत्रीय कार्य, सत्रान्त परीक्षा एवं पुनः पंजीकरण आदि के बारे मे जानकारी दी एवं विधार्थियों को शिक्षा से वंचित अपने सम्बंधियों को भी इग्नू के विभिन्न पाठयक्रमों मे प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता बताई। मुख्य अतिथि डाॅ. कमलेश मीणा सहायक क्षेत्रीय निदेशक इग्नू जयपुर ने अपने भाषण में पोदार काॅलेज में गत 19 वर्षो से संचालित इग्नू विशेष अध्ययन केन्द्र कीे प्रशंसा करते हुए बताया कि इन्दिरा गाॅधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है जिसमें विद्यार्थी संख्या में निरन्तर वृद्दि हो रही है। इस कार्यक्रम में अध्ययन केन्द्र के काउंसलर व कर्मचारी भी मौजूद थे। इस इंडक्षन मिटिंग में 53 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
दी आनन्दी लाल पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि पोदार इग्नू अध्ययन केन्द्र में आयोजित इंडक्शन मिटिंग से विद्यार्थियों को अपना कोर्स पूरा करने में सहायता मिलेंगी। 


Share This