रविवार, 5 मई 2019

जिस घर में गाय माता की पूजा होती है वहां पर लक्ष्मी निवास करती है: सरपंच राम गोपाल मीणा

खबर - पंकज पोरवाल 
काछोला में गो भक्तों ने गौ महोत्सव मनाया, गायों को हरा चारा डाल किया धर्म पुण्य
भीलवाड़ा। निराश्रित रूप से बेजुबान घूमने वाली गायों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। गाय में देवी देवता निवास करते है। जिस घर में गाय माता की पूजा होती है वहां पर लक्ष्मी निवास करती है। यह बात रविवार को काछोला कस्बे के गौ ग्राम रक्षा समिति द्वारा आयोजित को महोत्सव के दौरान काछोला सरपंच राम गोपाल मीणा ने गौ भक्तों को अपने संबोधन में कही। गौ रक्षा समिति द्वारा संचालित गौशाला में गौ महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर आरएएस ओमप्रकाश बिश्नोई की ओर से गौ सेवा समिति में गायों के लिए हरे चारे की व्यवस्था कर उन्हें हरा चारा डाला गया। इस अवसर पर पॉलिथीन का प्रयोग पूर्ण रूप से बंद हो कैरी बैग का अधिक से अधिक उपयोग करें एवं विरासत बेजुबान गायों की सेवा के लिए जगह-जगह पेयजल व्यवस्था हेतु सहित आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काछोला के प्रभारी डॉ सुशील जैन, काछोला सचिव रमेश कुमार मीणा, पं.स. सदस्य राजेंद्र कुमार रेगर, मनीष मेघवंशी, भाजपा इकाई के पूर्व अध्यक्ष रमेशचंद्र बसेर, डीआरजी कैलाश धाकड़ सहित गो सेवकों द्वारा द्वारा गायों को हरा चारा डाला गया।
बेजुबान जानवरों की सेवा में ग्राम गोरक्षा समिति
 ग्राम गोरक्षा समिति के संयोजक डॉ एनके सोनी ने  बताया कि  गौ रक्षा समिति द्वारा बिना राजकीय मदद के 600 से अधिक गायों की देखभाल की जा रही है। आज के 3 वर्ष पूर्व कस्बे में प्रतिदिन दुर्घटनाग्रस्त हो रही जिसके बाद काछोला कस्बे के ग्रामीणों ने गौ रक्षा समिति का गठन किया था जिसके बाद गायों की दशा में लगातार सुधार होने लगा है।

Share This