रविवार, 5 मई 2019

वस्त्रनगरी में वीएलसीसी सेंटर का शुभारम्भ

खबर - पंकज पोरवाल 
वीएलसीसी में सौन्दर्य व स्लिमिंग सेवाओं के साथ
आयुर्वेद स्किन एंड हेयर ट्रीटमेंट सुविधाएं मिलेंगी: तन्वी डांगी
आजाद चैक स्थित डी प्लाजा में सेंटर ने खोला नया प्रतिष्ठान
 भीलवाड़ा। वीएलसीसी अग्रणी ब्यूटी एवं वेलनेस चेन ने आज वस्त्रनगरी में अपने सेंटर का भव्य शुभारंभ किया। शहर के आजाद चैक स्थित डी प्लाजा में वीएलसीसी ब्यूटी वैलनेस सेंटर का भव्य शुभारंभ सुशांत मुखर्जी वीएलसीसी के वाइस प्रेसिडेंट ने शहर के गणमान्य नागरिकों के बीच किया। इस दौरान सुशांत मुखर्जी ने कहा कि उनका प्रयास है कि ग्राहकों को वैलनेस संचालित ब्यूटी सर्विसेज प्रदान की जाए जो उपभोक्ताओं की जिंदगी को बदल दें और उन्हें अच्छा अहसास प्रदान करें।  सेंटर संचालक अल्का डांगी ने बताया कि वीएलसीसी ब्यूटी सेंटर का नए लुक में शुभारंभ किया गया। जिसमें नई मशीनों द्वारा ब्यूटी ट्रीटमेंट स्लिमिंग सेंटर वर्क, कंपलीट वैलनेस सेंटर से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध है जिनका संचालन प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा किया जाएगा। संचालक तन्वी डांगी ने बताया कि आधुनिक अंदाज में तैयार सेंटर करीब 3500 स्वा. फीट में फैला है जिसे खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। सैलून में स्थानीय और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को बालों, सौंदर्य, मेकअप और लेजर संबंधी विभिन्न सेवाओं को प्रदान करेगा। इसमें सौन्दर्य व स्लिमिंग सेवाओं के साथ आयुर्वेद स्किन एंड हेयर ट्रीटमेंट सुविधाएं मिलेंगी। डांगी ने कहा कि वीएलसीसी के साथ सहभागिता पर बेहद उत्साहित हैं। यह एक स्थापित ब्रांड है और पूरे देश में भरोसे और विश्वास का प्रतीक है। सेंटर में ग्राहकों को ब्यूटी सर्विसेज की पूरी रेंज प्रदान की जायेगी।

Share This