बुधवार, 29 मई 2019

पीड़ित मानव की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है....... सुरेश मीणा

खबर - विकास कनवा 
दिव्यांग बेहद गरीब बीमारी से ग्रसित कुंज बिहारी ने अपने जन्मदिवस पर अनूठी पहल कर मरीजों को बांटे फल व बिस्कुट
उदयपुरवाटी.।कस्बे के पौख सीएससी पर बुधवार को चंवरा के दिव्यांग पैरालाइज बीमारी से ग्रसित कुंज बिहारी ने अनूठी पहल करते हुए अस्पताल में अपने जन्मदिवस पर अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल व बिस्कुट बांटे इस अवसर पर क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी कार्यकर्ता आदिवासी श्रीमीन सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा है कि पिछले 14 साल से पैरालाइज की बीमारी से ग्रसित दिव्यांग कुंज बिहारी बेहद गरीब व्यक्ति है इसने उदार पैसे लेकर आज अपने जन्मदिवस पर मरीजों की मदद की वह एक अनुकरणीय उदाहरण है उनका कहना था कि गरीब पीड़ित बीमारी की मदद से करने से बड़ा धरती पर दूसरा कोई धर्म नहीं है अपाइज कुंज बिहारी अपनी व्हील चेयर से अपने गांव चंवरा से सात किलोमीटर दूर काफिले से श्रीमती केसरी देवी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पौख पहुंचे इन्होंने आज अपने जन्मदिवस पर पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत कई स्थानों पर हरे वृक्ष लगाए उन्होंने आगे से भविष्य में अपने हर जन्म दिवस पर अनेक पुनीत कार्य करने की शपथ ली गौरतलब है कि दिव्यांग कुंज बिहारी पिछले दिनों सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उदयपुरवाटी में चुनाव के दौरान मुलाकात की थी। सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिव्यांग व्यक्ति कुंज बिहारी सैनी को माला पहनाकर स्वागत किया था और अपने जयपुर निवास पर आने का न्योता दिया था। इस अवसर पर आदिवासी श्री मीन सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा डॉ रोहिताश कुमार गोठवाल राकेश शर्मा गुडा राजेश खटाणा जोगेश्वर गुर्जर सैनी मुलचंद सैनी सैनी उपेन्द्र सैनी धर्मपाल सैनी गुडा किशन लाल सहित काफी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे

Share This