बुधवार, 5 जून 2019

हवन व पेड़ लगाकर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बड़ा गाँव में घूमचक्कर बस स्टेंड स्थित पार्क में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया । आयोजक रामजीलाल कटारिया थे । पूर्व तहसीलदार मंगल चन्द सैनी ने बताया कि आर्यसमाज व पतंजलि योग समिति के सौजन्य से आर्य समाज के प्रधान डी वी शास्त्री के सानिध्य माएं यज्ञ संपन्न कराया गया । मुख़्य यजमान प्रमोद डांगी थे । यज्ञ में उपस्थित सहभागियों द्वारा आहूतिया दी गयी । योगी मोहन नाथ व गणेश चेतन्य द्वारा पर्यावरण सुधार पर आगाह किया गया व भजनों की प्रस्तुति दी गयीं ॥ हवन के संपन्न होंने पर पौधरोपण किया गया । कार्यक्रम में पवन सैनी , योगी मोहन नाथ , गणेष चेतन्य , पूर्व तहसीलदार मंगल चंद सैनी , परमेश्वर सिंह , मान सिंह , प्रदीप कुमावत , छगन सिंह , रतन रैगर , सुमन बकोलिया , कुसुम सैनी मनभरी देवी , इंद्रा देवी , गायत्री देवी , प्रमोद डांगी , माडु राम , अशोक तुलस्यान , पवन मावर , पूर्ण सिंह , सुरेंद्र सैनी , रामस्वरूप पटवारी , चौ महताब सिंह , मोहन लाल , सीताराम सैनी , सत्यं कुमार सरपंच , राजेन्द्र पूर्व सरपंच , श्रीराम किरोड़ी वाल , सुरेंद्र सिंह शेखावत , झूण्थाराम , हरिश्चंद्र , डी वी शास्त्री , मदन लाल , मनोज योगाचार्य सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे । इस अवश्य पर प्रमोद डांगी आर्य समाज द्वारा नशा व धूम्रपान छोड़ने हेतु अनेक लोगों से संकल्प पत्र भरवाये गये ।

Share This