बुधवार, 10 जुलाई 2019

तिहाड़ा गांव को राजोता पंचायत से हटाया तो ग्रामीण करेंगे बड़ा आंदोलन

खबर - जयंत खांखरा 
खेतङी-तिहाड़ा गांव को राजोता ग्राम पंचायत से हटाकर बांसियाल ग्राम पंचायत में शामिल किया जा रहा है इस बात से नाराज ग्रामीण बुधवार को भाजपा नेता इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार बंशीधर योगी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि राजोता ग्राम पंचायत, पंचायत समिति कार्यालय के पास ही है तथा सामाजिक दृष्टिकोण से अन्य मूलभूत सुविधाएं भी ग्राम पंचायत राजाता के नजदीक है इस ग्राम पंचायत में 5 गांव आते हैं लेकिन तिहाड़ा गांव को बांसियाल ग्राम पंचायत में मिलाया जा रहा है जिसके कारण तिहाड़ा का विकास रुक जाएगा । नाराज ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बड़े आंदोलन की चेतावनी दी इस मौके पर एडवोकेट रोहतास मनकस, रणवीर सिंह  समंदर सिंह ,उमेद सिंह ,भंवर सिंह ,नेतराम ,रामजीलाल ,मुकेश ,दाता राम ,कृष्ण कुमार ,राधेश्याम ,महावीर ,नरेश कुमावत ,राकेश, जोगेंद्र सिंह, बाबूलाल ,राम अवतार, ज्ञानी राम, गुला राम, सरपंच मातूराम, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Share This