रविवार, 28 जुलाई 2019

नाबालिग से दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को 10 घंटे में पुलिस ने धर दबोचा

खबर -जयंत खांखरा 
खेतड़ी -नाबालिग से दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाले अपराधी को खेतड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 घंटे में ही अपने शिकंजे में ले लिया ।पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अयूब ने बताया कि जसरापुर की नाबालिक  ने अपने परिजनों के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 25 जून को विक्रम  निवासी मेहाङा गुर्जर वास मेरे को बहला-फुसलाकर भिवाड़ी ले गया वहां मेरे को एक कमरे में बंधक बना लिया तथा मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म  किया और मेरा अश्लील वीडियो भी बना लिया 2 दिन के बाद रात्रि को मुझे मेहाड़ा लाकर छोड़ दिया मेरे रिश्तेदारों ने घरवालों को सूचना दी और घरवाले आकर मुझे गाड़ी में घर ले गए। लोक लाज की वजह से मेरे घर वालों ने कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज करवाई उसके बाद कुछ दिन पहले मेरे घर पर फोन आया और मुझे मेहड़ा बुलाया मैंने मना किया तो उसने फोन पर कहा कि तुम्हारा वीडियो में व्हाट्सएप पर वायरल कर दूंगा, फिर उसी दिन मेरा वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस कप्तान गौरव यादव ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई हेतु एडिशनल एसपी नरेश कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अयूब, थाना अधिकारी खेतड़ी शीशराम मीणा ,थाना अधिकारी खेतङी नगर किरण सिंह यादव, पंकज कुमार, मनीष कुमार ,विजेंद्र, राजवीर,  भैरू सिंह के नेतृत्व में टीमें बनाकर आरोपी को पकड़ने के दिशा निर्देश दिए। अलग-अलग टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश देने होते हुए रवाना हुई और एक टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां से साक्ष्य जुटाए गए तकनीकी साक्ष्यों आधार पर शीशियां नवलगढ़, मेहाङा गुर्जर वास, मेहाङा जाटूवास , बसई ,नालपुर, तथा हरियाणा बॉर्डर पर दबिश दी गई ।थाना अधिकारी शीशराम मीणा ने बताया कि जब पुलिस की गाड़ियां जसरापुर जा रही थी तो फोन लोकेशन के आधार पर आरोपी को ट्रेस किया जा रहा था तभी आरोपी बाइक लेकर खरखड़ा मोङ की तरफ से आ रहा था पुलिस की गाड़ियों को देखकर आरोपी तेज गति से भागने लगा जिस पर पुलिस की गाड़ियों ने उसका पीछा किया और मुलजिम विक्रम को बस स्टैंड निजामपुर मोड खेतड़ी से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी से बंधक बनाकर दुष्कर्म करने की जगह, वीडियो क्लिप, फोटोग्राफ बनाने के काम में लिए गए उपकरण के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है ।आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 घंटे में पकड़ने के लिए पुलिस कप्तान द्वारा पुलिस टीम को नगद पुरस्कार की भी घोषणा की गई।

Share This