रविवार, 21 जुलाई 2019

झाझड़ की आदर्श पीएचसी मात्र एक कम्पाउन्डर के भरोसे

खबर - पवन दाधीच 
छह महीने से बंद पड़ी है जांच करने वाली लैब
छह दिन में आते है छह चिकित्सक 
खिरोड़ -नवलगढ़ ब्लॉक सीएमएचओ के अंतर्गत आने वाले झाझड़ गांव का राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एक मात्र कम्पाउन्डर के भरोसे ही चल रहा है। मोहनी भवानी माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मदनसिंह शेखावत ने बताया कि इस पीएचसी में गांव भामाशाहों द्वारा दी जा रही सुविधाओं को देखते हुए इसे आदर्श बनाया गया। मगर भामाशाह इसकी हालत को देखकर स्वयं द्वारा लगाए गए धन का सदुपयोग नहीं होने होते देखकर पछता रहे है। भामाशाह रमेश परसरामपुरिया, कैप्टेन नरपत सिंह, शिशुपाल चौधरी, ओमप्रकाश मेघवाल, ग्रामीणों ने बताया कि इस अस्पताल में रक्त जांच आदि होने की सुविधाएं भी गत छह महीने से बंद पड़ी है लैबोरेटरी रूम के ताला लगा हुआ है। लोगों को जांच करवाने के लिए नवलगढ़ या सीकर जाना पड़ता है जिससे लोगों को समय के साथ साथ आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लोगों द्वारा कई बार ही नवलगढ़ ब्लाूक सीएमएचओ को इसकी शिकायत की गई। बीसीएमएचओ द्वारा पीएचसी में छह दिन में दह अलग अलग दिन चिकित्सकों की व्यवस्था की गई मगर वो भी आने में आनाकानी करने लगे है वहीं शनिवार एवं रविवार को चिकित्सक आते भी नहीं है। ग्रामीणों ने इलाज को लेकर भारी परेशानी होने लगी है। ग्रामीणों ने प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी देते हुए अस्पताल में समस्त सविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की है। 

Share This