शनिवार, 20 जुलाई 2019

उदयपुरवाटी के समाजसेवी व इतिहासविद मखनलाल पारीक का निधन।

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गुड़ा गांव में समाजसेवी व इतिहासविद मखनलाल पारीक क्षेत्र में पुरोहितजी और बाबोसा के नाम से विख्यात थे जिनका 15-7-2019 को 97 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया ।पुरोहितजी 97 वर्ष की उम्र में भी बिल्कुल स्वस्थ व निरोगी थे।इनका ग्राम गुड़ा के विकास में उल्लेखनीय योगदान रहा है । गुड़ा गांव में सबसे पहले बस का संचालन इन्हीं के द्वारा किया गया था जो स्वतंत्रता पूर्व ही किया गया था इसके अतिरिक्त बिजली की आटाचक्की व तेल मिल भी क्षेत्र में सर्वप्रथम इन्हीं के द्वारा चालू की गई थी जिसका इंजन पुरोहितजी ने पाकिस्तान के लाहौर शहर से खरीदा था ।पुरोहितजी के तीन छोटे भाई और थे इनका संयुक्त परिवार था ।ठीक एक महिने पहिले 15-6-2019 को इनके छोटे भाई सत्यनारायण जी(साबुजी)का देहांत हो गया था।इसके पश्चात पुरोहितजी अन्न त्याग कर केवल गंगाजल और तुलसी का ही सेवन कर रहे थे ।इन चारों भाइयों में प्रगाढ़ प्रेम व स्नेह था। पुरोहितजी के चार पुत्र हैं जिनमें सबसे सबसे छोटे पुत्र श्रीकांत एडवोकेट ने बताया कि पुरोहितजी क्षेत्रीय इतिहास के विद्वान थे इनके देहांत से क्षेत्र में काफी अपूरणीय क्षति हुई है।

Share This