शनिवार, 3 अगस्त 2019

पोदार काॅलेज में छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया वृक्षारोपण।

नवलगढ: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार द्वारा चलाई गई मुहिम ‘‘वृक्ष लगाओं- भविष्य बचाओं ‘‘ के तहत पोदार महाविद्यालय परिसर में नव आगन्तुक छात्र-छात्राओं, एन एस एस इकाई, एन सी सी इकाई के विद्यार्थियों द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। पोदार ट्रस्ट के शैक्षिक निदेशक डाॅ वी एस शुक्ला एवं पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ सत्येन्द्र सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों को पर्यावरण को सुरक्षित व सुन्दर बनाएं रखने के लिए सन्देश  दिया। पोदार महाविद्यालय  के सभी विद्यार्थियों ने इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में उत्साह से भाग लिया इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में जामुन, आम, बिल्व,  जैसे फलदार एवं अशोक  नीम के छायादार वृक्षों के 200 पौधे लगाए गए। इस मौके पर समस्त स्टाॅफ सदस्यों ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।  
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि पेड होगे तो जीवन होगा का महत्व समझते हुए अधिकाधिक वृक्ष लगाने  के लिए लोगों को प्ररित करें जिससे पर्यावरण के सुन्दर बनाया जा सकें। 

Share This