सोमवार, 23 सितंबर 2019

नवलगढ़ में महाराजा अग्रसेन जयंति पर होंगे 27 व 29 सितंबर को कई कार्यक्रम

खबर - राममोहन सेकसरिया 
नवलगढ़। महाराजा अग्रसेन जयंति को लेकर श्री वैश्य समाज सुधार समिति की कार्यकारिणी की रामगोपाल गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। श्रीकांत मुरारका ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महाराजा अग्रसेन जयंति पर 27 व 29 सितंबर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिसमें 27 सितंबर को दामोदर प्रसाद सोमानी की स्मृति में चाॅकलेट सजाओं प्रतियोगिता, बृजमोहन बिरोलिया की स्मृति में पेपर से उपयोगी सामान बनाना, रामनाथ किशोरीलाल चिरानिया की स्मृति में वन मिनट गेम प्रतियोगिता, काशीप्रसाद कारीवाला की स्मृति में मूवेबल रंगोली सजाओं प्रतियोगिता, बसेसरलाल भगेरिया की स्मृति में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता व माॅं माधवी मेला आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 29 सितंबर को गौरादेवी मदनलाल मानसिंहका की स्मृति में काव्य पाठ व भजन प्रतियोगिता, तीजादेवी जयदयाल मुरारका स्मृति में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, गीतादेवी भगवतीप्रसाद शाह की स्मृति में मौलिक अभिव्यक्ति प्रतियोगिता, श्रीलाल क्याल की स्मृति में प्रश्न मंच व श्यामसुंदर मानसिंहका की स्मृति में श्री अग्रसेन मेला आयोजित किया जाएगा। सचिव विजय प्रकाश धूत ने बताया कि मुख्य समारोह व पुरूस्कार वितरण 29 सितंबर को दोपहर दो बजे मानसिंहका धर्मशाला में होगा।



Share This