शनिवार, 16 नवंबर 2019

पोदार काॅलेज के गणित विभाग में संगोष्ठी का आयोजन।

नवलगढ़ - दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार काॅलेज नवलगढ़ में गणित विभाग की ओर से डाॅ. रामनाथ ए. पोदार सभागार में विभागीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन से की गई। इस संगोष्ठी में पोदार ट्रस्ट के शैक्षिक निदेशक  डाॅ. वी.एस. शुक्ला, पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह उपस्थित रहे। 
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता केन्द्रीय विश्व  विद्यालय किशनगढ़ , अजमेर के गणित विभागाध्यक्ष प्रो. जुगल किशोर  प्रजापत रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में ‘‘संमिश्र विश्लेषण ’’ विषय को विस्तार से परिभाषित एवं विश्लेषित किया। साथ ही ‘‘इन्टीग्रल ट्रान्सफार्म’’ के अनुप्रयोग पर भी प्रकाश  डाला। विद्यार्थियों एवं श्रोताओं से अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि सिर्फ बी.एस.सी/एम.एस.सी करने से कुछ हासिल नहीं होता है बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि आपने सीखा क्या ? इस संगोष्ठी में विभागाध्यक्ष सहित अन्य प्रवक्तागण उपस्थित रहे। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्तिकुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार हमेशा  से ऐसी संगोष्ठियों विद्यार्थियों एवं स्टाॅफ सदस्यों के लिए आयोजित करता आ रहा है। ऐसी संगोष्ठी विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों के लिए काफी हितकर रहती है।


Share This