शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

बनारसी देवी माध्यमिक विधालय में वार्षिकोत्सव व प्रतिभावान सम्मान समारोह हुआ आयोजित

विधायक डाॅ राजकुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ सम्मान समारोह 
नवलगढ शहर में बिछेगा सडंको का जाल -----डाॅ राजकुमार शर्मा
आत्मविश्वास बनाता है मजबूत ------डाॅ राजकुमार शर्मा
 नवलगढ - विधायक डाॅ राजकुमार शर्मा ने कहा कि आत्मविश्वास व्यक्ति को मजबूत बनाता है। आत्मविश्वास के साथ में किये हुये काम में निश्चित रूप से सफलता मिलती है। ये बात शनिवार को बनारसी देवी माध्यमिक विधालय में आयोजित वार्षिकोत्सव व प्रतिभावान सम्मान समारोह के दौरान नवलगढ विधायक डाॅ राजकुमार शर्मा ने कही। वही डाॅ राजकुमार शर्मा ने कहा कि नवलगढ में विकास के कार्य होगे। नवलगढ के राजकीय महाविधालय में विज्ञान व वाणिज्य संकाय स्वीकृत करवा  दी है। वही नवलगढ शहर के सडको का अतिशीध्र ही काम शुरू हो जायेग। इसके लिये आज से एक मार्च से बाबा रामसा पीर के मंदिर से सर्व शुरू किया जायेगा। जिसमें जयपुर की टीम व स्थानीय अधिकारियो के साथ में सर्व किया जायेगा। वही अतिशीघ्र की हर वार्डो में भी सडको का निर्माण किया जायेगा।
 नवलगढ के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीम मुरारीलाल शर्मा ने की। समाजसेवी कैलाश चोटिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता प्रहलाद देवठिया, पूर्व एक्सईन मुलचन्द सैनी, पूर्व उपप्रधान ताराचन्द सैनी, समाजसेवी रविन्द्र पुरोहित, युवा नेता नरेन्द्र कडवाल, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचन्द पंवार, समाजसेवी सानू हाजी भी मंचस्थ अतिथि थे। विधालय के निदेशक बलदेव सैनी के नेतृत्व में पुष्प माला, साफा व प्रतिक चिन्ह देकर अतिथियो का सम्मान किया गया। निदेशक बलदेव सैनी ने स्वागत भाषण देते हुये विधालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान विधालय के विधार्थियो की ओर से अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के दौरान विधालय के प्रतिभावान विधार्थियो का प्रशस्.ित पत्र व प्रतिक चिन्ह देकर उनका सम्म्मान किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये डाॅ राजकुमार शर्मा ने कहा कि राजकीय सामान्य में अतिशीघ्र की आधुनिक सुविधाये उपलब्ध करवाई जायेगी। अतिशीघ्र ही मशीनो की व्यवस्था की जायेगी। वही नवलगढ में जल्दी ही एक गैस एजेन्सी भी स्वीकृत करवाई जायेगी। कार्यक्रम को पूर्व उपप्रधान ताराचन्द सैनी, समाजसेवी कैलाश चोटिया, समाजसेवी रविन्द्र पुरोहित, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचन्द सहित कई वक्ताओ ने सम्बोधित किया। इस दौरान गणपतराम सैनी, अन्नू महर्षि, पार्षद अदनान खत्री, पार्षद असलम, सुनिल सैनी, अलायंस क्लब के सचिव मुरली मनोहर चोबदार,  विनोद सैनी, सुशील मील, प्रवीण शर्मा, शैतानसिंह सैनी, सैनी समाज संस्था के पूर्व अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद सैनी, भजनलाल सैनी, विकेश राॅयल, महेश सैनी, आजाद बिसायती, बजरंगलाल सैनी, शीशराम पापटवान, कंचन, सुधा, नरेन्द्रसिंह, दयाशंकर सैनी ,सुनील गोरसी ,नवरंगलाल ,नरोत्तम लाल सैनी ,बिहारीलाल सैनी ,कैलाश मेघवाल ,सुभाष बुनकर, रामावतार सैनी,सीताराम भार्गव ,विनोद सेन ,गिरधारीलाल कुमावत। कयूम गाजी ,रफीक  सहित कई गणमान्य लोग मौजुद थे। संस्था प्रधान सुधा कंवर ने कार्यक्रम में आये हुये सभी लोगो का आभार जताया।

Share This