मंगलवार, 3 मार्च 2020

विश्व भारती स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया "आशाऐं-2020"


"संस्कार युक्त शिक्षा से ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव": डॉ शर्मा
नवलगढ़ -पूर्व मंत्री व लोकप्रिय विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम कार्यक्रम की अध्यक्षता निजी शिक्षण संस्थान से संघ के अध्यक्ष नरोत्तम कालेर ने की विशिष्ठ अतिथि नगरपालिका चेयरमैन सुरेंद्र सैनी उपाध्यक्ष शोयब खत्री ब्लाक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी जय सिंह प्रोफेसर के डी यादव समाजसेवी कैलाश  चोटिया जिला निजी शिक्षण संस्थान सचिव विकास शर्मा झुंझुनूं ब्लॉक निजी शिक्षण संस्थान संघ अध्यक्ष अमित देरवाला सरपंच राजकुमार सैनी पार्षद प्रकाश गुर्जर उम्मेद सिंह महला रहे।
छात्राओं ने अनेकता में एकता का संदेश देते हुए शानदार प्रस्तुति दी
विधायक डॉ. शर्मा ने कहा- "काॅलेजी विद्यार्थियों के लिए दी है विज्ञान व वाणिज्य संकाय की सौगात" 
"संस्कार युक्त शिक्षा से ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव" विश्व भारती स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर सदैव ध्यान देता है तथा नवलगढ तहसील में अपनी अलग पहचान रखता है।
संघ अध्यक्ष कालेर ने घोषणा की की आगामी बोर्ड परीक्षा में निजी  स्कूलों की 90% अंक हासिल  करने वाली सभी बालिकाओं को 1100/-का नगद पुरस्कार दिया जाएगा

अभिभावकों का किया सम्मान
वार्षिकोत्सव के दौरान अतिथियों के द्वारा सदैव संस्था हित मे तन मन धन से सहयोग करने वाले अभिभावकों एवं नगर के प्रबुद्ध जनों का सॉल श्रीफल माल्यार्पण कर सम्पतसिंह शेखावत दीपक सर्राफ मितेश चिरणियां महेंद्र सर्राफ मनीष पोदार सुनील मिश्रा रिंकेश मिश्रा अनिल पारीक  लियाकत छिपा  हाजी रुकायत अली हाजी मुनान सुनील गोरसी प्रभुदयाल सैनी बुधराम कुमावत रामकुमार सैनी महावीर प्रसाद वर्मा आजाद बिसायती हमीद खान परवेज चोपदार लक्ष्मीकांत शर्मा पंकज चेजारा प्रहलाद चेजारा मुकेश कुमावत श्याम लाल आशिवाल बजरंग लाल माखनलाल सुशील मील प्रवीण शर्मा ढालचंद सीगड़ टंवर सिंह महेंद्र सिंह क्रष्ण कुमार दायमा रविन्द्र शर्मा हजारीलाल यादव प्रह्लाद सिंह शेखावत पुष्पेंद्र सिंह शेखवात नागपुर किशन सिंह विकास जांगीड़ रामाकांत दाधीच  का सम्मान किया गया।
प्रतिभाओं का किया सम्मान
बेस्ट टीचर का अवार्ड अनिता चौहान बेस्ट मदर टीचर सीमा जांगीड़ बेस्ट डीएस्प्लिनेर विनोद सैनी बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार अन्ना खान को दिया गया। सांकृतिक कार्यक्रम प्रभारी पूनम जांगीड़ को सम्मानित किया गया। अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों तथा सत्र पर्यंत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक बालिकाओं एव शेखावाटी उत्सव में कुल 68 पुरस्कार हाशिल करने वाली प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया।


सत्यनारायण शर्मा व अनिल शर्मा रमेश शर्मा मोहित शर्मा अंकित शर्मा ने किया आगंतुकों का स्वागत

Share This