गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

29 दिनों से जनता रसोई का कार्य अनवरत एक सेवा कार्य के रूप में जारी है

नवलगढ़ -भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया पिछले 29 दिनों से जनता रसोई का कार्य अनवरत एक सेवा कार्य के रूप में जारी है, जिसके अंतर्गत आज 520 भोजन पैकेट जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाए गए साथ ही सभी प्रकल्पो के साथ जनता मास्क, डॉग केयर यूनिट, गायों के लिए कच्ची सब्जी की व्यवस्था, जनता प्रवासी संपर्क केंद्र, पुलिसकर्मी व सेवा में लगे सफाई कर्मचारियों के लिए जूस की व्यवस्था भी लगातार जारी है । भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने बताया जनता जनता प्रवासी संपर्क केंद्र के अंतर्गत काफी संख्या में कार्यकर्ता रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं इसके अंतर्गत विनीत घोड़ेला, लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के संयोजक विशाल पंडित व चक्रपाणि मिश्रा अपनी सेवा दे रहे हैं, साथ ही उन्होंने सभी से आग्रह किया कि जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता तो करे ही इसके साथ हम जो निरीह  पशु, पक्षी है उनके लिए रोटीयो के साथ में पानी की व्यवस्था भी अपने घरों के बाहर करे क्योंकि गर्मी का समय आ गया है इसलिए अब घरों के ऊपर पक्षियों के पानी के परिंडे भी सभी से लगाने की अपील की यह सेवा ही नही हम सभी भारतीयों की संस्कृति भी रही है जिसे आज पूरा विश्व देख रहा है कि किस प्रकार भारतवासी एकजुटता के साथ कोविड-19 का मुकाबला कर रहे है । इसके साथ ही उन्होंने उन किसान बन्धुओ का भी आभार जताया जो देशहित में आगे आ रहे है और मेहनत से पैदा किया गया गेंहू सहर्ष इस मुश्किल समय मे दान कर रहे है आज सही मायने में भारतवासियों को समझ आ रहा है भारत की आत्मा गांवो में बसती है । आज सेवाकार्य में ज्ञानप्रकाश सुरेका, विक्रम चोटिया, अनुराग शर्मा, आशीष रुपदासका, सुरेश रुपदासका, विजय इंदौरिया, राकेश चोबदार, विकास मिश्रा, महेन्द्र स्वामी, सुमित शर्मा, प्रगतिशील युवा मंच के सचिव हरीश मिश्रा, लक्षिकान्त बबलू सैन ने अपनी सेवायें दी ।

Share This