शनिवार, 11 अप्रैल 2020

हमें तो सेवा करनी है , वैसे नहीं तो ऐसे ही सही !

नवलगढ़ - कोरोना के चलते नवलगढ़ कस्बे में कर्फ्यू लगा है।  कुछ दिन पहले लॉक डाउन था तब नवलगढ़ के कुछ युवा साथी जनता रसोई चला रहे थे जो 11 दिन चली सबसे पहले दिन 570  पैकेट खाने के बटे।  और आते आते 11 वे दिन 1550 पैकेट रोज हो गए।  लेकिन नवलगढ़ में कर्फ्यू लग गया।  जिसके चलते जनता रसोई को बंद करना पड़ा।  जो इन लोगो के लिए सदमा सा था क्योकि ये सभी अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे थे।  और ये लोग एक  दिन तो चुप बैठे लेकिन इन्हे तो सेवा करनी है कोई  और तरीका सही। 
राजसमाचार से फ़ोन पर भाजपा के जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा से बात हुई तो उन्होंने कहा की हम चाहते है की जनता रसोई फिर से चालू हो जाये लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है।  इसके लिए हम साथियों ने एक नया आइडिआ सोचा की हम सभी को कोरोना के बचाव के लिए मुफ्त में मास्क बाटेंगे।  इससे  लोगो को रोजगार भी मिल जाये इसके एक   प्लान भी बनाया है।  जो भी हमें मास्क बना कर देगा उसे 10 रूपये देंगे।  वो उनके खाते  में डायरेक्ट चले जायेगा  

Share This