बुधवार, 14 अप्रैल 2021

डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद में भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंति मनाई गई


डूण्डलोद । डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद के विधालय परिसर में आज भारतीय संविधान निर्माता एवमं भारत के प्रथम कानून मंत्री डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंति मनाई गई। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए सचिव बी.एल. रणवां ने कि ‘‘डॉ. भीमराव अम्बेडकर आधुनिक भारत के प्रमुख विधिवता एवं समाज सुधारक थे। सामाजिक भेदभाव एवं विषमताओं का पग-पग पर सामना करते हुए अंत तक वे झुके नहीं। अपने अध्ययन, परिश्रम के बल पर उन्होनें अस्पृश्यों का ही उद्धार नहीं किया अपितु महिलाओं की कठिनाइयांे को दूर करने में भी अपना योगदान दिया ताकि वे देशहित में अपनी भागीदारी निभाएॅ।

इस अवसर पर प्राचार्य जी. प्रकाश ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर एक ऐसे युग पुरुष थे जिनका जीवन भारत में सामाजिक भेदभाव और जातिवाद को जड़ से हटाने के अभियान के लिए समर्पित था। सामाजिक एकता हेतु उनकी सकारात्मक सोच, राष्ट्रीय स्तर पर दूरदर्शी दृष्टिकोण और व्यक्तिगत जीवन में उनकी योग्यताएं अतुलनिय थी।



Share This