शनिवार, 24 अप्रैल 2021

महान विभूति थे टीसी प्रकाश - प्रदीप कुमार शर्मा


शिमला - शेखावाटी के महान साहित्यकार, पत्रकार स्व श्री टी सी प्रकाश की 14 वीं पुणयतिथि समारोह पूर्वक खॆडवाल शिमला में 23 अप्रैल को प्रदीप कुमार शर्मा प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में मनाई गयी।समारोह के मुख्य अतिथि शिमला सरपंच रीना देवी थी। समारोह में विशिष्ट अतिथि मुनेश शर्मा महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष खेतड़ी ग्रामीण,राजकुमार यादव अशोक कुमार निर्माण एस सी मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष खेतड़ी ग्रामीण,भाता राम पंच थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अभिमन्यु पाराशर ने किया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। ज्योतिष शास्त्र में पण्डित गोविंदराम शर्मा,गायन के क्षेत्र में दलीप कुमार शर्मा को शेखावाटी के किशोर कुमार समाज में शिक्षा के क्षेत्र में प्रदीप कुमार शर्मा प्रधानाचार्य, महिलाओं में जागृति लाने के लिए मुनेश देवी शर्मा,रीना देवी सरपंच , समाज सेवा में राजकुमार मास्टर, पूर्ण सिंह रनवा,सीताराम शर्मा मान दरी,दीपक शर्मा जोरासी ,पंकज कुमार नागल हरनाथ, नवीन कुमार ठाठ वाडी, लीलाधर वर्मा दुधवा,, साहित्यकारों व अनेक प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण संयोजक रामानंद शर्मा ने दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि प्रकाश बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे उनका व्यक्तित्व एक अलग अंदाज का था उन्होंने पत्रकारिता के साथ-साथ समाज सेवा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ,उन्होंने शिमला का इतिहास ,शेखावाटी वेभव, स्वामी विवेकानन्द और खेतड़ी सहित अनेक पुस्तकें लिखी। श्री प्रकाश जी ने 1990 में शेखावाटी के खेतड़ी कस्बे से आईना ए शेखावाटी समाचार पत्र का भी शुभारंभ किया जो आज 30 वर्ष का लंबा सफर तय कर चुका है । में इस अवसर पर रामानन्द शर्मा को बधाई देता हूं कि वो प्रति वर्ष ऐसा भव्य आयोजन करते हैं। सरपंच रीना देवी ने कहा टीसी प्रकाश जी व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने सबको एक छत के नीचे पिरो कर रखा तथा आज उनके पुत्रों ने इतने बड़े सम्मान का आयोजन किया इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं प्रत्येक संतान को अपने पूर्वजों की याद में कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए ताकि लोगों को प्रेरणा मिल सके। मुनेश देवी शर्मा महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा की टी सी गव प्रकाश जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे उनकी याद में हर हर वर्ष उनके परिवार जन जो यह भव्य आयोजन करते हैं इसके लिए वो बधाई के पात्र हैं तथा प्रकाश जी ने एक आईना रूपी पोधा लगाया था वह आज वट वृक्ष का रूप ले रहा हैं इस मुहिम में हम भी शामिल हो रहे है। तथा हर बार उनकी मदद करेंगे तथा इस वट वृक्ष को कभी भी मुरझाने नहीं देंगे आईना रूपी वट वृक्ष सदैव हरा भरा रहेगा।
राजकुमार यादव ने कहा प्रकाश जी की याद में जो प्रतिवर्ष ऐसे आयोजन किए जाते हैं वह परिवार वास्तव में ही बधाई का पात्र है लोग तो मरने के बाद में अपने परिवार जन को भूल जाते हैं लेकिन टी सी प्रकाश जी के परिवार के सदस्य व उनके सुपुत्र रामानंद शर्मा जो हर वर्ष ऐसा भव्य आयोजन करते हैं वह वास्तव में बधाई के पात्र हैं। मैं भी आश्वासन देता हूं आईना रूपी वट वृक्ष को कभी भी मुरझाने नहीं दूंगा यह पेपर सदा अपनी निर्बाध गति से जारी रहेगा।इस अवसर पर मामचंद शर्मा ओम प्रकाश शर्मा सतीश चंद्र शर्मा इंद्रजीत शर्मा , गोविंदराम शर्मा ,पवन कुमार शर्मा भवानी शंकर शर्मा यश शर्मा, पूनम शर्मा, रीना देवी, सुमन शर्मा, शकुंतला , धन्नी देवी, आर्यन शर्मा चीकू शर्मा, अंकित शर्मा राधेश्याम शर्मा माता राम यादव विजय सिंह यादव , सुभाष प्रजापत,सहित आस पास के अनेक ग्रामीण मौजूद थे।


Share This