रविवार, 20 जून 2021

गायत्री जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई।.........


नवलगढ़
-अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आज गायत्री शक्तिपीठ में गायत्री जयंती हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई। सम्पूर्ण विश्व मे फैली वैश्विक महामारी कोरोना को खत्म करने लिए, कलयुगी विभीषिका के शमन, स्वस्थ और समर्थ राष्ट्र, नशा मुक्त समाज, और भाई चारे की स्थापना के गायत्री जयंती के अवसर पर  गायत्री  यज्ञ किया गया ,जिसमे सैकड़ों आहुतियां देकर विश्व के कल्याण की प्रार्थना की गई। गायत्री परिवार के ब्लाक संयोजक गायत्री विद्यापीठ के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने बताया कि लॉक डाउन के चलते सभी परिजनों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुवे गायत्री यज्ञ  ट्रस्टी श्री हरिनारायण मारोठिया के सानिध्य में संपन्न किया। गायत्री परिवार के पवन मारोठिया ने बताया कि गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र, कोरोना विनाश मंत्र, आपदा निवारणार्थ, एवं नव सृजन की सैकड़ों आहुतियां देकर विश्व में सुख शांति, कोरोना के खात्मे के लिए सबने मिलकर सामुहिक प्रार्थना की गई। इस अवसर पर अधिक से अधिक पैड लगाने का संकल्प भी किया गया।गायत्री परिवार के मुरली मनोहर चोबदार, मुरारी लाल नायक,शंकर लाल गुर्जर, राजकुमार सोनी,संतोष दायमा,सपना सैनी, बेबी सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।  संयोजक कृष्ण कुमार दायमा ने सभी का आभार प्रकट किया।

Share This