शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

पोदार कॉलेज व रूबिकॉन प्रा. लि. के बीच कौशल विकास को लेकर हुआ एम.ओ.यू.

नवलगढ़। सेठ जी.बी. पोदार कॉलेज, नवलगढ़ तथा रूबिकॉन प्रा. लि. पूना के बीच विद्यार्थियों के कौशल  विकास के लिए 3 वर्षीय एम.ओ.यू. करार किया गया। महाविद्यालय के तरफ से एम.ओ.यू. के अन्तर्गत प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र सिंह, डॉ. दाऊलाल बोहरा तथा रूबिकॉन कम्पनी की तरफ से प्रवीण कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा दीपिका पाटील वर्चुअल उपस्थित रहे। इस एम.ओ.यू. से, आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्र में अध्ययन कर रहे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए यह महाविद्यालय ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जा सकेगी, जिससे विद्यार्थियों को नौकरी प्राप्त करने तथा व्यक्तिगत विकास में सहायता मिलेगी। बैंकिंग तथा कॉपरेट क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम  से विशेष  सहायता मिलेगी। 

इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. विनोद कुमार सैनी, उप प्राचार्य ने कौशल विकास कार्यक्रम को संपादित करवाया।

पोदार महाविद्यालय अपने अध्ययनरत विद्यार्थियों को नौकरी प्राप्त कराने एवं उनको कौषल विकास करने के लिए, विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग देता है।

पोदार ट्रस्ट के चेयरमेन श्री कान्तिकुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार तथा ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक  श्री एम.डी. शानभाग के अनुसार विद्यार्थियों को सुगमता से नौकरी/व्यवसाय प्राप्त करने के लिए कौशल विकास के साथ निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिए।




Share This