रविवार, 31 अक्तूबर 2021

पोदार कॉलेज मे वित्तीय नियोजन, कर योजना व निवेश पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन


नवलगढ़
-सेठ जी. बी. पोदार कॉलेज में ए.एम.एफ.आई. तथा आई.ओ.एल. (सेन्टर फॉर इंडिविजुअल एंड आर्गेनाइजेशन लर्निंग) में सहयोग से वेबीनार का आयोजन किया गया | वेबीनार का शीर्षक “शांतिपूर्ण सेवानिवृत्ति के लिए वित्तीय नियोजन, कर योजना और निवेश के लिए एक संपूर्ण मार्गदर्शिका था | पोदार कॉलेज में प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र सिंह के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई | कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुश्री दीक्षा गोजिया, कृशा फाउंडेशन, मुंबई के ओर से वर्तमान में वित्तीय निवेश, भारतीय अर्थव्यवस्था और BSE के द्वारा इन्टरनेट लिटरेरी दी गई | कार्यक्रम के संयोजक डॉ. दाउलाल बोहरा, प्राणी शास्त्र विभाग तथा श्री अम्बेश कुमार, रसायन विभाग के द्वारा छात्रों को वर्तमान में हो रहे बाज़ार निवेश के बारे में अपने अनुभव साझा किये | राष्ट्रीय स्तर वेबीनार व संपदा जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के कुल 55 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया |


Share This