सोमवार, 8 नवंबर 2021

पोदार कॉलेज तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (IIT) जोधपुर के मध्य हुआ एम.ओ.यू.


नवलगढ़
-झुंझुनू स्थित सेठ जी.बी. पोदार कॉलेज, नवलगढ़ तथा भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान, (IIT) जोधपुर के बीच विज्ञान व प्रौद्योगिकी के विकास को लेकर एम.ओ.यू. हस्ताक्षर किये गये |

आई.आई.टी जोधपुर के निदेशक प्रो. सांतनु चौधरी तथा प्रो. संपत राज बड़ारा तथा पोदार कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र सिंह व प्राणीशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. दाउलाल बोहरा ने आगामी रिसर्च एवं डेवलपमेन्ट कार्यक्रमों को आरम्भ करने के लिए संयुक्त हस्ताक्षर किये |

यह प्रथम बार होगा कि एकेडेमिक एक्सेलेन्स तथा शोध के प्रति विद्यार्थियों का रुझान बढ़ाने के लिए जोधपुर सिटी कॉलेज एंड इनोवेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कलस्टर, व्यवसायिक उत्पाद विकास, विज्ञान आधारित नवाचार, सिटीजन साइंस प्रसार कार्यक्रम, स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम, एम.एस. एम. ई. कार्यक्रम तथा आई. पी.आर. साझा कार्यक्रमों इत्यादि क्षेत्रों मे कार्य किये जायेंगे |

यह एम.ओ.यू. शेखावाटी क्षेत्र में स्थित जीव विज्ञान क्षेत्र में प्रौद्योगिकी व अनुसन्धान को बढ़ावा देगा तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में सामूहिक विकास के लिए कार्य करेगा | 




Share This