शुक्रवार, 4 मार्च 2022

पोदार जी.पी.एस. एव एस.के.पी. टायनी टोडलर स्कूल, बेरी (सीकर) में वार्षिकोत्सव मनाया गया। #PODAR


नवलगढ़ : दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित पोदार जीपीएस एवं पोदार एस.के.पी. टायनी टोडलर, बैरी के प्रांगण में संस्था का प्रथम वार्षिक उत्सव बडी धूमधाम स ेमनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कोलीडा संरपच श्री शिवपाल जी, बेरी सरपंच श्री सुखरामजी, रमेष जी धींवा, सिद्ध पाल सिंह शिक्षाविद , दिनेश  तिवारी, बनवारीलाल जालान, ओमप्रकाष जालान, पवनजी जालान (ट्रस्टी एसएनविद्यालय, नवलगढ),  डॉ दयाशंकर  जांगिड, कैलाश जी चोटिया, उपाध्यक्ष नगरपालिका नवलगढ, मोहनलालजी चूडीवाल, बेरी पूव सरंपच प्रभु  सिंह शेखावत, बलवीर सिंह शेखावत, उप सरपंच बेरी, शिक्षाविद  श्री प्यारेलाल जांगिड, पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक  एम डी शानभाग, पोदार ट्रस्ट के सचिव प्रो एमसी मालू, पोदार ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री सुब्बेनॉय तालुकदार, पोदार कॉलेज प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र सिंह, पोदार जीपीएस प्राचार्य जीन सीके, ने दीप प्रज्जवलन कर किया।

कविता सोनी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं प्राचार्य श्रीमती रेजुला देवासी ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पोदार जीपीएस एवं एसकेपी टायनी टोडलर की छात्राओं एवं नन्हें नन्हें बाल कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति पेश  की। बाल कलाकरों की प्रस्तुतियां देखकर सभी दर्शक  व अभिभावक झूम उठे एवं व सभी ने कार्यक्रम की प्रषंसा की और तालियां बजाकर विद्यार्थियों एवं नन्हें नन्हें बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

कोलिडा सरपंच शिवपाल  सिंह मील ने अपने उद्बोधन में कहा कि पोदार शिक्षण  संस्थाएं बहुत पुरानी संस्थाएं है ये संस्थाएं अच्छा परीक्षा परिणाम दे रही है पोदार ट्रस्ट शेखावाटी क्षैत्र में शिक्षा  के प्रचार प्रसार में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।पो





दार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन स्व.़ श्री कांति कुमार आर पोदार द्वारा सीकर जिले के बेरी धर्मषाल में अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय खोलकर बहुत ही सराहना कार्य किया है। मैं आषा करता हॅू कि पोदार ट्रस्ट ग्रामीण क्षैत्र में विद्यालयों को खोलकर शेखावाटी क्षैत्र को शिक्षा  के क्षेत्र में अग्रणी बनें।

पोदार ट्रस्ट के सचिव प्रो एम सी मालू अपने उद्बोधन में कहा कि पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार हमेषा से ही शेखावाटी क्षेत्र में एवं सम्पूर्ण राजस्थान में विद्यालयों को खोलने के लिए तत्पर रहे है।उसी कडी में सीकर जिले के बेरी धर्मशाला  में अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय खोलकर अपनी अहम भूमिका निभाई है।पोदार ट्रस्ट भविष्य में भी इसी प्रकार के विद्यालय खोलने के लिए प्रयास रत रहेगा।

वार्षिक उत्सव में अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये जिसकेअन्तर्गत विद्यालय स्तर पर चलने वाली गतिविधियों, खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रषस्ती पत्र, पुरस्कार व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है।सम्मान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखें। कार्यक्रम का संचालन क्रिस्टीना जोर्ज ने किया एवं जितेन्द्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

पोदार  ट्रस्ट के चेयरमैन राजीव के पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने भेजे अपने संदेश  के माध्यम से विद्यालय के उतरोतर विकास के लिए प्रर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती रहेगी एवं पोदार ट्रस्ट राज्य में एवं शेखावाटी क्षैत्र में षिक्षा प्रचार प्रसार के लिए खेलकूद गतिविधियों को अधिकाधिक बढावा देने के लिए प्रयास रत रहेगा।



Share This