खबर - हिमांशु मिढ़ा
हनुमानगढ़। अरोड़वंश युवा संघ द्वारा आज विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन अरोड़वंश धर्मशाला हनुमानगढ़ टाउन में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ वृदआश्रम के वयोवृदो द्वारा फीता काटवाकर करवाया गया । अरोड़वंश के जिलाध्यक्ष चाचा चरणदास पाहुजा, पूर्व अध्यक्ष प्रेम चन्द सेतिया, अध्यक्ष सतीश कटारीया, सचिव जसपाल छाबड़ा, इन्द्रजीत चराया,केवल बतरा,राजपाल नागपाल द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। युवा संघ के अध्यक्ष विकास डोडा व सचिव राजीव छोडा ने बताया कि रक्तदान शिविर में कुल 140 यूनिट लोगों ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में तपोवन ब्लड़ बैक द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। तपोवन ब्लड़ बैक द्वारा थैलीसिमिया पीड़ीत मरीजों को नि:शुल्क रक्त दिया जाता है। रक्तदान देने वाले रक्तदाताओं का आभार अरोड़वंश युवा संघ द्वारा व्यक्त किया। इस अवसर पर अरोड़वंश सभा के कोषाध्यक्ष कश्मीरी लाल मिढ़ा, पूर्व उपप्रधान कश्मीरी छाबड़ा,चिमन लाल सेतिया,युवा संघ के उपप्रधान अरूण कुक्कड़, सहसचिव हैप्पी बत्तरा, कोषाध्यक्ष दीपक धुडिय़ा, प्रचारमंत्री साजन धूडिय़ा, आशीष छाबड़ा, आकाश चुघ, दीपक कटारीया, सुशील चावला, मोन्टी धीगड़ा, विपिन सेतिया, कृष्ण मिढ़ा व अन्य समाज के सदस्यों ने सेवाएं दी। युवा संघ अध्यक्ष विकास डोडा व सचिव राजीव छोडा ने आगुन्तकों का धन्यवाद व्यक्त किया।