अलवर । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री हेमसिंह भडाना ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की अति महत्वपूर्ण भूमिका है तथा मीडिया आमजन को सूचना ही उपलब्ध नहीं कराता वरन् उनकी आवाज को पुरजोर तरिके से उठाता है । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री भडाना आज स्थानीय नवीन सूचना केन्द्र में श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित चतुर्थ जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि मीडिया की लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ के रूप में जन भावना को जन पटल पर रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सरकार की लोकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार- प्रसार मीडिया के सहयोग से हो पाता हैं । उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मी सीमित संसाधनों और कठोर परिश्रम से उत्कृष्ट कार्य करते है । उन्होंने कहा कि आमजन का मीडिया पर अटूट विश्वास हैं और इसे कायम रखना चाहिये । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढा ने पत्रकारों से आहवान किया कि वे अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को नई दिशा देवे । उन्होंने कहा कि पत्रकार की भूमिका समाज के प्रहरी के रूप में तथा उन्हें पत्रकारिता के मूल्यों के अनुरूप सजगता से कार्य करना चाहिये । उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज के मापदण्डों को मध्यनजर रखते हुए समाचार पत्र व स्वयं की विश्वसनीयता बनाये रखते है । उन्होंने कहा कि न्याय पाने के लिए जब व्यक्ति हर तरफ से निराश हो जाता है तो वह पत्रकार के पास इस उम्मीद से आता हैं कि उसे न्याय मिलेगा । इस अवसर पर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी महेश भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार सुशील झालानी, राजेश रवि व महेन्द्र शारूत्री ने भी अपने विचार रखे । कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण के क्षेत्र में उत्र्कष कार्य करने पर बाबा काकापुरी को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष चन्द्र शेखर शर्मा ने विषय प्रवर्तन करते हुए पत्रकारों को जागरूक रहते हुए कार्य करने की बात रखी तथा जिला पत्रकार संघ की ओर से खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री भडाना को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुए राज्य स्तरीय पत्रकार आयोग के गठन की मांग रखी । पत्रकार संघ के सचिव पुष्पेन्द्र कुमार बसेन्द्र ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन श्याम शर्मा ने किया । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश गुप्ता, कृष्ण अवतार गौड, हरीशंकर गोयल, हरी प्रकाश मुन्जांल,री श्रवण सिघंल, चन्द्र प्रकाश सैनी, विजय मिश्रा, रजनीकान्त भट्ट, मुकेश चतुर्वेदी, विजय यादव,नोज मुद्गल,जीव गोयल, धर्मेन्द्र यादव, अश्विनी यादव, सतीश शर्मा, अंशुम आहुजा, भुपेन्द्र प्रधान,जुगल गांधी, नीरज जैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News