Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दो टैपो भिडे एक की मौत

खबर - जीतेन्द्र  सिंह राजावत 
जयपुर। अलवर जिले के बहरोड़ थाना इलाके में खरखड़ा गांव के पास आज सुबह एक सवारियों से भरे टैपो और लोडिंग टैपो में भिड़ंत हो गई। भिडंत के कारण 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार बहरोड़ इलाके में खरखड़ा से सरसिंहपुरा सवारियां भरकर ले जा रहे एक टैपो की खरखड़ा गांव के पास सामने से आ रहे लोडिंग टैपो से जोरदार टक्कर हो गई। दोनों वाहन टक्कर के बाद इतनी पलट गए। हादसे में लोडिंग टैपो चालक सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को पास ही स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। जहां गंभीर रूप से घायल एक जने ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई।