Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाई ने भाई को चाकू घोंपकर मारा

खबर -  जीतेन्द्र सिंह राजावत कठूमर। अलवर जिले के कठूमर थाना इलाके में देर रात दो भाईयों में शराब पीने के बाद हुए झगडे ने एक भाई की जान ले ली। शराब पीकर झगडने के बाद देर रात छोटे भाई ने सोते हुए बडे भाई के गले में चाकू घौंप दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना इलाके के झाडली गांव में देर रात पप्पू सेन और उसके छोटे भाई मुरारी सेन ने घर पर ही साथ बैठकर शराब पी। पीने के बाद दोनों भाई झगडने लगे तो तीसरे भाई ने आकर बीच बचाव किया तथा दोनों को सोने के लिए अलग अलग कमरों में भेज दिया। देर रात मुरारी सेन ने रसोई में रखे चाकू को उठाया और बडे भाई के कमरे में पहुंच गया। वहां पप्पू के जागने से पहले ही उसने उसके गले में चाकू घौंप दिया। इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मुरारी सेन को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों भाई गांव में ही खेती का काम करते थे।