Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

क्रीडा परिषद की बैठक आयोजित

अलवर। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम  हरभान मीणा ने आज जिला क्रीडा परिषद की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।  अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम  मीणा ने स्थानीय नगर विकास न्यास के अधीक्षण अभियंता को स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में एलईडी लाईट लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि स्टेडियम में खिलाडियों के लिये नि:शुल्क पार्किंग व्यवस्था की जाये। उन्होने जिला खेल अधिकारी को स्टेडियम में आजीवन सदस्य बनाने एवं ज्यूस सेन्टर खोलने के प्रस्ताव बनाकर आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने स्टेडियम में चौकीदार एवं सफाई की व्यवस्था खेलो के प्रशिक्षण से प्राप्त राशि से करने के निर्देश दिये। उन्होने राजकीय विधालय से राज्य स्तर के टेनिस, जिम्नास्टिक, क्रिकेट व फुटबाल खिलाडियों एवं राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाडियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिन खेलो के प्रशिक्षक जिला क्रीडा परिषद में प्रतिनियुक्त पर है उन खेलों के खिलाडियों से कोई शुल्क नही लिया जावेगा। उन्होने कहा कि स्टेडियम के मुख्य मैदान में होने वाले क्रिकेट या अन्य खेल प्रतियोगिता जिसमें एन्ट्री फीस ली जाती है उसमें 500 रूपये प्रतिदिन एवं 15 हजार रूपये प्रतिमाह स्टेडियम का किराया लिया जायेगा।  उन्होने कुश्ती इण्डोर हॉल का उपयोग मय गद्दों के विभागीय टीम से 500 रूपये प्रतिदिन एवं 1500 रूपये प्रतिमाह लेने तथा टेनिस, जिम्नास्टिक, क्रिकेट व फुटबाल के 25 वर्ष तक की आयु सीमा के विधार्थी वर्ग को 2 घण्टे खेलने के लिये 500 रूपये प्रतिमाह शुल्क लेने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया।    बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय  विनय कुमार नगायच सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।