खबर - अनिल शर्मा
तीन दिन में बानसूर टोल पर फायरिंग व तोडफ़ोड़ की 3 वारदात
टोल का संचालन स्वयं के हाथों में लेने का प्रयास कर रहे है गुण्डा तत्व
हाथ पर हाथ रखकर बैठी है बानसूर पुलिस
कोटपूतली/बानसूर। कस्बे से होकर गुजर रहे बानसूर रोड़ पर ग्राम बुटेरी के पास गुरूवार को शुरू हुआ टोल प्लाजा पर विगत तीन दिनों में फायरिंग व तोडफ़ोड़ की तीन वारदातें हो चुकी है। जिसके चलते संचालकों ने शुक्रवार रात्रि से टोल का संचालन बन्द कर दिया है। उल्लेखनीय है कि टोल शुरू होने वाले दिन ही गुरूवार रात्रि करीब 12 बजे आधा दर्जन युवकों ने टोल प्लाजा पर आकर मशीनों के साथ तोडफ़ोड़ कर टोल कर्मियों के साथ मारपीट की थी। वहीं गोलियां चलाते हुये मौके से फरार हो गये थे। इस सम्बंध में टोल प्रबंधक एस पी कंट्रक्शन के मालिक शिशुपाल प्रजापज निवासी अजमेर ने बानसूर थाने में मौजी की ढाणी बानसूर निवासी घनश्याम गुर्जर सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ स्थानीय बानसूर थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने टोल प्लाजा का मौका मुआयना किया था। एक ओर पुलिस की ओर से अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई है। वहीं घटना के बाद से ही तीन दिनों में टोल पर फायरिंग की तीन वारदातें हो चुकी है। शुक्रवार रात्रि को भी करीब आधा दर्जन युवकों ने दो तीन वाहनों में आकर टोल पर फायरिंग करने के बाद फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोल के आसपास निवास करने वाले लोग टोल का संचालन स्वयं करने के लिए झगड़ा कर रहे है। टोल के स्थानीय ठेकेदार कुलदीप सिंह शेखावत ने बताया कि फिलहाल टोल को बन्द कर रखा है।