Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोटपूतली के नायब तहसीलदार एवं पटवारी निलम्बित



जयपुर। जिला कलक्टर  कृष्ण कुणाल ने आदेश जारी कर जिले के कोटपूतली तहसील के नायब तहसीलदार  रामेश्वर ओला, बनेठी के भू- अभिलेख निरीक्षकरी मक्खनलाल मीणा एवं हल्का मलपुरा के पटवारी श्री राजाराम चौधरी को राजकार्य में जानबूझकर लापरवाही बरतने एवं अपने कर्तव्य के प्रति उदासिन रहने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। जिला कलक्टर ने बताया कि कोटपूतली तहसील के नायब तहसीलदार  रामेश्वर ओला के विरूद्घ विभागीय कार्यवाही विचाराधीन होने के कारण राजस्थान सिविल सेवा (वृगीकरण नियंत्रण और अपील) नियम 1958 के नियम 13(2) में वर्णित प्रावधानों के अनुसरण में रामेश्वर ओला को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। उन्होने बताया कि इसी तहसील के  मक्खानलाल मीणा, तत्कालीन भू.अ. निरीक्षक पनियाला हाल भू.अ. निरीक्षक बनेठी एवं  पटवार हल्का मलपुरा के पटवारी  राजाराम चौधरी के विरूद्घ राजकार्य में जानबूझकर लापरवाही बरतने एवं अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन रहने के परिणामस्वरूप राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के तहत भू.अ. निरीक्षक मक्खनलाल मीणा एवं पटवारी राजाराम चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया।