Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी

बाडमेर। शुक्रवार 10 जुलाई को 132 केवी जीएसएस बाडमेर से निकलने वाले 33 केवी आउटगोइंग फीडर रीको की सप्लाई प्रातः 8.00 से 11.00 बजे तक त्रैमासिक रख रखाव कार्य हेतु बन्द रहेगी। 132 केवी जीएसएस के सहायक अभियन्ता लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि इससे रीको इण्डस्ट्रीयल एरिया, महावीर नगर, बलदेव नगर, राम नगर, गांधी नगर, नेहरू नगर एवं शास्त्री नगर क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।