Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अमेरिका में खेलेंगे प्रदेश के 4 बच्चे


खबर -पवन टेलर
जयपुर।
विशेष बच्चों के समुचित विकास की दिशा में कार्यरत निर्माण नगर-सी स्थित दिशा संस्थान में लॉस एंजिलिस, अमेरिका में होने वाले स्पेशल ओलंपिक, वल्र्ड गे स-2015 में भाग लेने जा रहे दिशा के दो एथलीट्स अनुराग राठी (रोलर स्केटिंग) और चारू तनेजा (वॉलीबॉल) तथा कोच केसर आरा का विदाई समारोह आयोजित हुआ। इसके अलावा झुंझुनूं से दो एथलीट्स अशोक एवं धीरज सैनी (साइकिलिंग) व कोच विनोद कुमार भी जाएंगे। राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व धनंजय कुमार सिंह करेंगे।
कार्यक्रम के मु य अतिथि राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री अरूण चतुर्वेदी थे, जबकि विशिष्ट अतिथि स्पेशल ओलंपिक, राजस्थान के क्षेत्रीय निदेशक यू.के. पांडे थे। इस अवसर पर चतुर्वेदी ने कहा कि इन बच्चों के लिए सरकार की ओर से हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। गौरतलब है कि लॉस एंजिलिस, अमेरिका में 25 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 14 खेल खेले जाएंगे, जिनमें दुनिया के 189 देशों के कुल सात हजार एथलीट भाग लेंगे। इनमें भारत से 340 एथलीट और 80 कोच तथा राजस्थान से 4 एथलीट और 2 कोच भाग लेंगे।