खबर - पंकज शाह
नवलगढ़। शुक्रवार से श्री अंजनी कुमार सेवा संघ,नवलगढ़ के द्वारा श्री गंगा बाई के मन्दिर के पास,पाटोदिया गली में श्री मद् भागवत कथा का आयोजन किया रहा है जिसमे श्री बाल व्यास जी महाराज विशाल जी पंडित अपने मुखारविंद से कथा का अमृत रस पान करायेंगे|आज लगातार बारिश के बावजुद सुबह भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो मुख्य बाजार से होती हुई कथा स्थल पर पहुँची जिसमे संघ परिवार के सभी सदस्य और भक्त जन मौजूद थे.
0 टिप्पणियाँ