बिलाव - छबीस साल की उम्र में बागी बने मलखान सिंह एक मात्र ऐसे बागी है जिन्हे दददा के नाम से जाना जाता है ! चम्बल घाटी में खौफ का दूसरा नाम रहे मलखान सिंह नें आज पर्यावरण को समर्पित पूर्व दस्युओं के महा कुम्भ को अपना समर्थन दिया है ! श्री कल्पतरु संस्थान की और से जयपुर में प्रस्तावित ''पहले बसाया बीहड़ - अब बचाएंगे बीहड़'' कार्यक्रम को पूर्व दस्यु रहे दददा मलखान सिंह नें अपना समर्थन देते हुए ख़ुशी जाहिर की है ! संस्थान अध्यक्ष विष्णु ''लाम्बा'' नें आज मलखान सिंह के गाँव बिलाव जाकर मुलाक़ात करते हुए अभियान की जानकारी दी ! उन्होंने जंगलों पर मंडराते खतरे पर घहरी चिंता व्यक्त की ! उन्होंने कहा की समर्पण के बाद आजतक कोई व्यक्ति या संस्था नहीं आई, जिसने बागियों को सामाजिक कार्यों से जोड़ने की कोशिश की हो ! उन्होंने श्री कल्पतरु संस्थान के कार्यों की मुक्त कंठों से सराहना की !
मंदिर की जमीन मंदिर के नाम लगवाने की मांग को लेकर बागी बने मलखान सिंह ने आज के सारे वन विभाग को भ्रस्ट बताया ! उन्होंने कहा की हमने बागी रहते भी आदर्श गाँव बनाये और आज भी सरकार सहयोग करे तो आदर्श ग्राम बनाने की इच्छा रखते है ! उन्होंने कहा बागी रहते जो कुछ हुआ उसका पछतावा नहीं है है क्योंकि हमने जो किया अन्याय के खिलाफ किया ! उन्होंने गौ हत्या पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा की हमारे समय में गाय काटने वाले को हम छोड़ते नहीं थे लेकिन आज देश के हर कोने में माँ कही जाने वाली गाय का खून जमी पर गिर रहा है ! उन्होंने कहा गाय को भी राष्ट्रीय प्राणी घोषित किया जाए ! अन्याय सहन करने से बीहड़ को अच्छा बताने वाले मलखान सिंह ने कहा की कल्पतरु संस्थान से प्रार्थना है की राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी को कार्यक्रम में ज़रूर आमंत्रित करें !
पंद्रह साल बीहड़ में रहा लेकिन कोई तख़लीफ़ नहीं हुई लेकिन जेल में रहते खाने या किसी अन्य बात पर गलत हुआ तो जेलर से लड़ना पड़ता था ! आज भी कैदियों की स्थिति दयनीय है ! पांच सौ में से ढाई सौ कैदी बेक़सूर बंद है ! उन्होंने कहा की यह सही है की बागी रहते ईमानदार लोगों की मदद करते थे और आज भी हमने रास्त्र हित में मोदी जी का समर्थन किया है !
मलखान सिंह के जीवन पर डाइरेक्टर आरके चोकसे फिल्म ''दददा मलखान सिंह'' बना रहे है जिसमे डिम्पल कपाड़िया और मुकेश तिवारी सहित कही नामी स्टार काम कर रहे है ! फिल्म की शूटिंग आज से ग्वालियर की सेन्ट्रल जेल में होगी जहा, मलखान सिंह बंद रहे थे !
बी.बी.सी. लन्दन नें मलखान सिंह को उस वक़्त तीन दिन तक दस्यु सम्राट कहकर सम्भोदित किया था !