खबर - हिमांशु मिढ़ा
हनुमानगढ़। जंक्षन स्थित बैबी हैप्पी मॉडर्न पीजी महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने कला, विज्ञान, वाणिज्य एम. ए.(पंजाबी), में बीकानेर विश्वविद्यालय की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त किया। वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं का महाविद्यालय प्रांगण में अभिनन्दन किया गया। छात्र/छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
प्राचार्य डा. विशाल पारीक ने बताया कि बी.कॉम प्रार्ट प्रथम में राजदीप कौर ने विश्वविद्यालय की वरीयता सूची में नौंवीं, कोमल कौर ने ग्यारहवीं रैंक,बी कॉम पार्ट द्वितीय में हरमन ने सोलहवीं, चॉदनी ने अठारहवीं, बंटी व जगतार ने इक्कीसवीं रैंक, बीकॉम पार्ट तृतीय में दीपक फुलिया ने तेरहवीं रैंक, दीपक जोशी ने अठारहवीं रैंक, वंदना बडगुजर ने सताइसवीं रैंक, पल्लवी सेतिया ने उन्तीस वीं रैंक प्राप्त किया। बीएससी फाइनल में आईना ने ग्यारहवीं रैंक, जशनदीप कौर ने अठारहवीं रैंक, एमए (पंजाबी) में सरफा बेगम ने द्वितीय स्थान, कीर्ति ने सोलहवीं रैंक, बीए फाइनल में कनिका ने अठारहवीं रैक, अनिता ने इक्कीसवीं रैंक प्राप्त की। कॉलेज निदेशक तरूण विजय ने विश्व विद्यालय की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी तथा कहा कि इन छात्र/छात्राओं ने वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करके हनुमानगढ जिले को गौरवानवित किया है। संस्था के चैयरमेन आशीष विजय, प्रशासक परमानन्द सैनी, उपप्राचार्य डा. मनोज शर्मा, राजकुमार अरोडा, कपिल मोंगा, डा. सन्तोष चोधरी, सुखबीर अरोडा, धर्मेश ढोसीवाल, प्रमोद गोदारा, आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ