Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ब्यूटी पार्लर मैनेजमेन्ट बैच का समापन


खबर - हिमांशु मिढ़ा
हनुमानगढ़। स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ,हनुमानगढ़ जं. में माह जून मे चलाये गये ब्यूटी पार्लर मैनेजमेन्ट बैच का समापन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि संस्थान के चीफ मैनेजर एसबीबीजे आर ओ डॉ. दिवाकर घोष, उपप्रबंधक वीरेन्द्र सिंह व विशष्ट अतिथि जिला उद्योग केन्द्र के महेश बीसाजी, विक्रम सिंह थे। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक आर एल चिनिया ने संस्थान का मासिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर बताया कि इस माह संस्थान द्वारा 30 प्रतिभागियों को सफलतापूर्वक ट्रेनिंग दी गयी और बताया कि संस्थान द्वारा प्रतिभा कुशल प्रंिशक्षकों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाता हैं। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान निशुल्क भोजन, चाय व प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध करवायी जाती हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. दिवाकर घोष ने प्रतिभागीयों को संबोधित करते हुए कहा कि आर सेटी द्वारा लगातार अलग अलग बैच चलाकर लोगों को प्रशिक्षत करने का मुख्य उद्ेष्य यही है कि महिलाएं व पुरूष अपने पैरो पर खड़े होकर अपना रोजगार स्वयं कमा सके और किसाी और पर निर्भर न रहकर स्वयं अपना रोजगार कमा सके। वीरेन्द्र सिंह ने प्रतिभागीयों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में महिलाएं पुरूषों से पीछे नही अपना कदम से कदम मिलाकर चलती है और आर सेटी द्वारा ऐसी प्रशिक्षण शिविर चलाकर उन महिलाओं को नई दिशा दी है जो दिशाहीन थी। अंत मे समारोह मे उपस्थित अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये व सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामाना करते हुये संस्थान के निदेशक आर एल चिनियां ने सभी को धन्यवाद प्रेशित कर कार्यक्रम का समापन किया । इस अवसर पर अनुदेशक मुकेश कुमार, प्रशिक्षका सरिता शर्मा, मुकेश कुमार, महेन्द्र प्रताप मौजूद थे।