डूण्डलोद- डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद के कक्षा सात, आठ व कक्षा नौ के विद्यार्थियों ने एक दिवसीय एडवेंचर कैम्प में भाग लिया। इस अवसर पर साहसिक एडवेंचर कैम्प के कॉर्डिनेटर सूरज कुमार के निर्देशन में कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा छात्र-छात्रओं को टेंट पिचिंग, लेजर बीम, जिपलाइन, फ्लाइंग फॉक्स, वॉल क्लाइमिंग, वर्मा ब्रिज, वी सेफ ब्रिज, कमांडो नेट हॉफ स्कॉच कमांडो क्रॉल, पैराशूट गेम, ट्रेम्पोलिन डबल रोप ब्रिज, मोगली वॉक, लेडर क्लाम्बिंग, रोप क्लाम्बिंग, टग ऑफ वॉर, बॉडी जोरविंग, ह्यूमन वेव, जॉरविंग, रनिंग बंजी, शॉफ्ट आर्चरी, आस्टेªलियन प्लैंगस, टारजन स्वींग आदि प्रतिस्पर्धाओं का प्रशिक्षण दिया।
एडवेंचर कैम्प का उद्घाटन विद्यालय सचिव बी. एल. रणवॉ ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एडवेंचर कैम्प से विद्यार्थियों में साहस तथा प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों का होना परम आवश्यक है, इसलिए विद्यालय समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित करवाता रहता है।
