खबर - पवन टेलर
जयपुर । राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय के सभी छात्रसंघ पदाधिकारियों को एक दिन बाद अपने कार्यालय विश्वविद्यालय प्रशासन को सुपुर्द करने के निदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि इन सभी छात्रसंघों का कार्यकाल 30 अप्रैल को समाप्त हो चुका है।
प्रशासनिक सचिव डॉ. भूपेन्द्र सिंह शेखावत के अनुसार विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन सभी छात्रसंघ पदाधिकारियों को छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय मे आमंत्रित किया व इन्हे इनका कार्यकाल समाप्त होने के कारण कार्यालय छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं संबंधित प्राचार्यों को सुपुर्द करने के निर्देश दिए। पदाधिकारियों ने छात्र कल्याण अधिष्ठाता से निवेदन किया कि उन्हे कार्यालय खाली करने के लिए एक दिन का समय दिया जाए, जिसे विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्वीकार करते हुए इन्हे 11 जुलाई अपराह्न 12 बजे तक का समय इन कार्यालयों को सुपुर्द करने के निर्देश दिए हैं।
विश्वविद्यालय एवं पदाधिकारियों की सहमति से निर्धारित इस तिथि एवं समय के उपरान्त विश्वविद्यालय एवं संगठक महाविद्यालयों में कार्यालय सुपुर्द न करने वाले पदाधिकारियों से विश्वविद्यालय नियमानुसार प्रक्रिया अपनाकर कार्यालय खाली करवाएगा।