खबर - मनोज कुमार मिश्रा
बिसाऊ .बिसाऊ के वार्ड सं.3 मे रोजा इफतारीका आयोजन नदीम खत्री और अयुब खत्री ने दी रोजा इफतारी कि दावत। दावत मे सैकडो रोजादारो ने रोजे खोले। बाद मे नमाज अदा की गई और रोजेदारो को खाना खिलाया गया। इस अवसर पर नदम खत्री,अयुब खत्री,अयुब खान,हाजी रजाक,पार्षद सलीम सैयद,मुस्ताक खा आदी लोग उपस्थित थे।