Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वीडियो कान्फ्रेंसिंग से तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा ट्रेनिंग 15 जुलाई को

जयपुर। जयपुर विद्युत वितरण निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक  भास्कर ए. सावंत 15 जुलाई को प्रात: 11 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से तकनीकी कर्मचारियों को विद्युत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दी जाने वाली सुरक्षा ट्रेनिंग के कार्यक्रम का योजना भवन स्थित सूचना प्रौद्योगिकी निदेशालय से शुभारम्भ करेंगे। जयपुर डिस्कॉम के तकनीकी कर्मचारियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 15 जुलाई को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए 3 घंटे की सुरक्षा ट्रेनिंग दी जाएगी। इसी तरह की ही एक सुरक्षा ट्रेनिंग वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आम जनता को विद्युत जनित हादसों से बचाव के बारे में जानकारी देने के लिए गुरुवार 16 जुलाई को आयोजित की जाएगी। जयपुर विद्युत वितरण निगम के मुख्य कार्मिक अधिकारी  वी.पी.पारीक ने बताया कि जयपुर डिस्कॉम के नव नियुक्त टेक्नीकल हेल्पर एवं अन्य तकनीकी कर्मचारी, जिनको पूर्व में सुरक्षा ट्रेनिंग नही दी गई थी, उनको विभिन्न केन्द्रो/पंचायत समिति के 95 ब्लॉक पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुरक्षा ट्रेनिंग दी जाएगी।